अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी -
➤उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश जारी
➤मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए अपना पूर्वानुमान किया जारी
➤मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए किया येलो अलर्ट जारी
➤उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी जैसे जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
➤मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है तेज हवाएं
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में जल भराव और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है,जिसने कई रास्तों को भी बाधित किया है। हालांकि प्रशासन की टीम ने रास्तों को खोल दिया है जबकि कई रास्ते अभी भी खोले जा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 6 दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 48 घंटे तक देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और टिहरी में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं 20, 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी अगले 6 दिन बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और चार धाम यात्रा में आने वाले पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही नदी नालों और गदेरों के पास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी जारी की गई है।
0 टिप्पणियाँ