हल्द्वानी,होटल में प्रेमी जोड़ा मिलने से मोहल्ले में हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया। वहीं जनता का आरोप हे कि मानकों को ताक पर रखकर बनाया गया हे होटल

हल्द्वानी,भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में दोपहर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी अनुसार हंगामे की वजह होटल में अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाला प्रेमी जोड़ा था, जो अकसर होटल में मिलने आता था। 

 घटना स्थल के आस-पास रहने वालों के अनुसार ठंडी सड़क स्थित गली में एक होटल है, जिसे मानकों के विरुद्ध बनाया गया हे। इस होटल में समुदाय विशेष का युवक और दूसरे समुदाय की लड़की अक्सर आते हैं। इस पर बुधवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

जानकारी मिलने पर भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी और कोतवाल राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे तो वह बालिग मिले। लोगों का आरोप है कि उक्त होटल में युवक-युवती अकसर आते हैं, इससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही होटल मानकों को ताक पर रखकर बनाया गया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि लोगों को समझाबुझा कर शांत करा दिया गया। 

जांच में युवक-युवती बालिग मिले हैं। होटल प्रबंधन को हिदायत दी गई कि कमरा देने से पहले यह देख लें कि लोकल लोगों को होटल क्यों चाहिए। एंट्री रजिस्टर में खामी पाए जाने पर 10 हजार रुपए का कोर्ट का चालान किया गया है। इसके अलावा युवक-युवती का पुलिस एक्ट में चालान किया 

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ