काले कुत्ते को रोटी खिलाएं या बिस्कुट? काले कुत्ते को खुश करने के फायदे।

 आपने अक्सर देखा होगा कई लोग अपने घर पे काला कुत्ता पालते हैं-

कुत्ते को खाना-खिलाने से काल भैरव होते हैं खुश -

हिन्दू धर्म में कुत्ते को तेज बुद्धि वाला प्राणी माना गया है, कहा जाता है कि कुत्ते को खाना-खिलाने से काल भैरव खुश होते हैं। कुत्ते को पास रखने से मनुष्य आकस्मिक मृत्यु से बचा रहता है। बुरी आत्माएं कभी भी कुत्ते के पास नहीं फटकती हैं। आइए जानते हैं कुत्ते को पालने के ऐसे ही कई बड़े लाभ भी होते हैं। 
काले रंग के कुत्ते को कालभैरव की सवारी माना जाता है. हिंदू  मान्यता के अनुसार काले कुत्ते को रोटी खिलाने से कालभैरव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति आकस्मिक मृत्यु का भय भी नहीं रहता।
भैरव का शाब्दिक अर्थ होता है भय से रक्षा करनेवाला। हिन्दू धर्म में भैरव का वर्णन विशाल आकार के काले वर्ण वाला, हाथ में दंड धारण किए हुए काले कुत्ते की सवारी करते हुए है। पापियों को दंड देने की प्रवृत्ति की वजह से इन्हें दंडपाणी कहकर भी बुलाया जाता है।

ज्योतिषशास्त्र में कुत्ते को शनि और केतु का प्रतीक भी माना जाता है. इन दोनों ग्रहों की शांति के लिए काले या काले-सफेद रंग के कुत्ते को को उसका मनपसंद भोजन कराने से लाभ होता है।चाहें तो आप रोटी खिलाएं या बिस्कुट इनका पेट भरना चाहिए।

पितृ शांति के लिए कुत्तों को मीठी रोटी खिलाएं-

जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं उनसे शनि प्रसन्न रहते हैं. पितृ शांति के लिए भी कुत्तों को मीठी रोटी खिलानी चाहिए. कुत्ते को रोजाना रोटी खिलाने से हर तरह का संकट दूर रहता है, संतान सुख में बाधा आने पर जातक को काला कुत्ता पालने से लाभ मिलता है. यह उपाय संतान के स्वास्थ्य के लिए भी शुभ माना जाता है।  

कर्ज से मुक्ति दिलाता हे काला कुत्ता-

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि कुत्ता अपने मालिक पर आने वाले संकट अपने ऊपर ले लेता है. प्रेत बाधा से मुक्ति के साथ सुबह-शाम काले कुत्ते को रोटी देने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
LinkedIn- click here👈  
Instagram- clickhere👈

 तो आपने देखा काले कुत्ते को खुश करने के फायदे।

काला कुत्ते तो विशेष हे ही लेकिन अगर आपको गली में दूसरे कुत्ते भी दिख जाते हैं तो उन्हें कभी भी मारे नहीं मैंने अक्सर देखा लोग रोड में चलते कुत्तों को पत्थर दे मारते हैं ऐसा अगर आप कर चुके हैं तो तुरंत अपनी गलती ठीक करें और आज से उन्हें बिस्कुट वगैरह देना शुरू करें ।ऐसे में बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेना तो बनता हे। आपकी क्या राय हे कमेंट करें। शेयर करें ।
#kalbhairaw #rahuketuupey #blackdog #काला कुता 
 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ