हल्द्वानी,प्रतिष्ठित परिवार की युवती को भगा ले गया किराएदार, परिवार ने युवक पर लगाए यह आरोप,जांच में जुटी पुलिस

मोहल्ले से युवती को भगा ले गया किराएदार

हल्द्वानी, शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी में निवास करने वाले एक परिवार की बेटी को उन्हीं का किराएदार बहला फुसलाकर भगा ले गया। परेशान परिजनों ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है, इसके बाद पुलिस ने युवती एवं भगाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। 


शहर के एक मोहल्ला से किरायेदार 14 जनवरी को युवती को भगा ले गया। युवती के भाई की तहरीर पर कोतवाली में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई। तहरीर में युवती के भाई ने कहा कि उसके घर में अनिल कश्यप किरायेदार था। अनिल ने उसकी बहन को एक मोबाइल दे दिया था। जब इसका पता चला तो युवती को परिवार वालों ने समझाया।  

14 जनवरी को घर से निकली युवती वापस नहीं आई। उसने अनिल पर बहन के अपहरण का आरोप लगाया। कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनिल कश्यप के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।।

join our whatsapp group- click here👈
Youtube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ