हल्द्वानी,बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटी,10 से 15 बच्चे चोटिल,परिचालक का टूटा पैर

निजी स्कूलों की बस पलटी बच्चे चोटिल-

हल्द्वानी, मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में आज गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बारिश के बीच बच्चों को लेकर स्कूल आ रही निजी विद्यालय की बस अचानक पलट गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस में सवार करीब 10 से 15 बच्चों को चोटें आई है। वहीं परिचालक का पैर फैक्चर हुआ है। जिन्हें उपचार के लिए दूसरी बस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ।

जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 7.20 बजे पदमपुर देवलिया स्थित एक निजी स्कूल की बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर आ रही थी। बस जैसे ही जयपुर बीसा चौराहे से स्कूल की ओर मुड़ी, कुछ दूरी पर सामने से आ रहे एक अन्य निजी स्कूल के वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस सडक़ किनारे पलट गई।

बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। जिनमें से 10 से 15 बच्चों को चोट आई है। इस हादसे में बस के परिचालक का पैर भी फैक्चर हुआ है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत मौके पर दूसरी बस भेजी और घायल बच्चों और परिचालक को तुरंत अस्पताल भेजा।


join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ