चुनाव में इस प्रत्याशी ने वोटिंग से पहले रात में बांटे सोने के सिक्के और

 वोटर्स को लुभाने के लिए सोने के सिक्के बांट दिए लेकिन-

चुनावी मौसम हे और इस बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो वहीं इसके अलावा कई राज्यों में स्थानीय निकाय के भी चुनाव चल रहे हैं। इस बीच प्रत्याशियों के कई कारनामे भी सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला तमिलनाडु से सामने आ रहा हे,यहाँ एक ऐसी घटना सामने आई जहां स्थानीय चुनाव में एक प्रत्याशी ने अपने वोटर्स को लुभाने के लिए सोने के सिक्के बांट दिए लेकिन मतदान के बाद वे सभी सिक्के नकली निकले।
Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

अपने मतदाताओं के लिए पैकेट में कुछ सिक्के लेकर पहुंचे-

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तमिलनाडु के अंबुर की है। इंडिया टुडे की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रत्याशी का नाम मणिमेगालाई दुरईपंडी है और यहां प्रत्याशी पार्षद पद के लिए अंबुर के एक वार्ड से निर्दलीय खड़े हुए थे। यहां 19 फरवरी को चुनाव होना था और इन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 18 की रात में इतना सघन प्रचार किया कि अपने मतदाताओं के लिए पैकेट में कुछ सिक्के लेकर पहुंच गए।
 Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

सिक्के सोने के नहीं बल्कि तांबे के -

रिपोर्ट के अनुसार प्रत्याशी और उनके पति ने अपने मतदाताओं को सिक्के बांटते हुए कहा कि यह सब सोने के हैं, इन्हें उपहार के तोर पर रख लीजिए और वोट हमको ही दीजिए। उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा कि इन सिक्कों को दो-तीन बाद उपयोग में लाना ताकि चुनाव निपट जाए और चुनाव आयोग को पता ना चले,साथ ही उन्होंने मतदाताओं से मतगणना की तारीख तक इसे नहीं खोलने का अनुरोध किया था।जब वहां मतदान हो गया तब इसके बाद रविवार को कुछ मतदाताओं ने अपने सिक्के को बेचने और गिरवी रखने का प्लान बनाया। जब वे दुकान पर गए तो उन्हें पता चला कि उनको सोने के नाम पर ठग लिया गया है। वे सभी यह जानकर चौंक गए कि सिक्के सोने के नहीं बल्कि तांबे के थे। मतदाताओं का दावा है कि मणिमेगालाई दुरईपंडी ने सोने की पतली परत से लिपटे तांबे के सिक्के दिए थे। फिलहाल उस वार्ड के सभी मतदाता ठगे रह गए, इस मामले में प्रशासन की तरफ से फ़िलहाल कोई बयान नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ