अगर आप अपने वाहन से जाते हैं हल्द्वानी,तो ये खबर आपके लिए,लागू हुए ये नियम

कार,बाइक या कोई और वाहन ले कर निकल रहें हैं तो ये खबर आपके लिए-

हल्द्वानी,शहर में अगर आप कार,बाइक या कोई और वाहन ले कर निकल रहें हैं तो ये खबर आपको ज़रूर पड़नी चाहिए,क्योंकि अब पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को एमवी एक्ट का अनुपालन करने की हिदायत दी गई हे। साथ ही ये भी बताया गया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, मोबाइल का प्रयोग करने, प्रेशर हॉर्न बजाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सड़क के किनारे बनी सफेद लाइन के बाहर वाहन पार्क करने वालों के भी चालान काटे जाएंगे।
Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

पुलिस टीम ने नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक -

इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। लोगों को बताया कि यातायात के नियमों का उल्लघन करने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस और सीपीयू ने लाउड-स्पीकर के माध्यम से लोगों को आगाह भी किया। इस दौरान बताया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, बाइक में 3 सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, खतरनाक एवं तेज गति से वाहन चलाने, तेज आवाज वाला साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न बजाने, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जाएगी।
 Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

ठंडी सड़क में वाहन खड़ा करना पड़ेगा भारी -

इसके अलावा वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क न करने व सफेद लाइन के बाहर वाहन पार्क करने पर चालक के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएल, आरसी, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरूद्व भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग ठंडी सड़क में अपना वाहन खड़ा कर चलते बनते थे उनका भी ध्यान रखना होगा क्योंकि ठंडी सड़क में नो पार्किंग हे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ