रुद्रपुर,किरायदार ने मकान मालकिन से किया दुष्कर्म,अश्लील फोटो करी इंटरनेट पर अपलोड,जानें पूरा मामला

दुष्कर्म कर उसकी फोटो इंटरनेट में करि वायरल-

रुद्रपुर,भदईपुरा क्षेत्र निवासी महिला से किराएदार ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया और बाद में उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट में अपलोड कर वायरल कर दी। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

मामी कहकर मजाक भी किया करता था सचिन -

पुलिस के मुताबिक भदईपुरा निवासी महिला ने बताया कि मिलक, करनपुर, देवरनिया, बहेड़ी निवासी सचिन कुमार पुत्र भूपेंद्र सिंह उनके घर में एक साल से किराये का कमरा लेकर रहता था और वह उसे मामी कहकर काफी मजाक भी किया करता था। इस दौरान उसने अपने फोन से उसकी कई फोटो भी खींची। इसके बाद वह उसका गलत फायदा उठाने लगा और उसे ब्लैकमेल करने लगा कि उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वे फोटो उसके पति को दिखा देगा।
 Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

मौका पा सचिन ने किया दुष्कर्म -

महिला का आरोप है कि एक दिन उसके परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।, वह घर में अपनी चार साल की पुत्री के साथ अकेली थी। इसी बीच रात करीब दस बजे सचिन उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया और साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। बाद में वह उनका मकान खाली कर चला गया और उसने इंटरनेट मीडिया में उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ