चुनाव 2022,मतगणना की उलटी गिनती शुरू,सत्ता की कमान मतदाताओं ने सौंपी किस के हाथों?

 नए मुख्यमंत्री के सामने राज्य की तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए सभी विभागों को निर्देश-

 उत्तराखंड, विधानसभा चुनाव की मतगणना की उलटी गिनती आज यानि मंगलवार 01 मार्च से शुरू हो गई है। इसके साथ ही शासन भी अपने स्तर पर होमवर्क की कवायद में जुट गया है। नए मुख्यमंत्री के सामने राज्य की तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं,उनसे विकास कार्यों और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की गई है।
Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

सत्ता की कमान प्रदेश के मतदाताओं ने किस दल के हाथों में सौंपी-

10 मार्च को राज्य की पांचवीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना होनी है। इस दिन साफ हो जाएगा कि सत्ता की कमान प्रदेश के मतदाताओं ने किस दल के हाथों में सौंपी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल विधानसभा चुनाव में 40 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही हैं, लेकिन राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि मतदाताओं की खामोशी को देखते हुए यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी है। वे चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मान रहे हैं और ऐसी स्थिति में निर्दलीय या अन्य दलों के मजबूत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अहम भूमिका भी हो सकती है,खेर इस रहस्य से पर्दा 10 मार्च को उठ ही जायेगा।
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ