बोर्डिंग स्कूल संचालक ने 12 साल की बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार -
देहरादून से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही हे, यहाँ के एक बोर्डिंग स्कूल संचालक ने 12 साल की एक बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया हे। पीड़िता की मां की ओर से दी गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220, Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital
ये भी पड़ें - उत्तराखंड,इतने दिनों के लिए बड़ा कोरोना कर्फ्यू,दुकानों के समय में भी परिवर्तन
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के बोर्डिंग स्कूल का है, पुलिस के अनुसार नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से जनार्दन बिजौला नाम का व्यक्ति स्कूल चलाता है और बोडिंग स्कूल में अभी मात्र आठ बच्चे ही हैं, जिनमें से एक 12 वर्षीय छात्रा भी है। आरोप है कि इसी छात्रा को स्कूल संचालन ने अपनी हवस का शिकार बना दिया हे।
हमारे न्यूज़ पोर्टल में विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें -9897427220,8279849405
मासूम बच्ची ने सबसे पहले यह बात अपनी मां को बताई, जिस पर बच्ची की मां की और से गत दिवस पुलिस को तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर पुलिस ने जनार्दन बिजौला के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बालिका का आज मेडिकल भी कराया, बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ रह रही एक महिला भी शक के दायरे में है। एसपी सिटी सरिता डोवाल ने मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये हैं, यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं बोडिंग स्कूल संचालक ने इसी तरह की हरकत किसी अन्य के साथ तो नहीं की है।
join our whatsapp group👉 Click Here
Advertize with us,call now- 9897427220,8279849405
0 टिप्पणियाँ