राज्य वासी कहीं पर भी बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे-
उत्तराखंड,जैसा की अंदेशा था वैसा ही हुआ,एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने इस दौरान एक बड़ी छूट मैदान से पहाड़ में जाने वाले लोगों को दी है, जिसके तहत एंटीजन और रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट अब अनिवार्य नहीं होगी, अब राज्य वासी कहीं पर भी बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220, Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital
दुकानें सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक-
साथ ही सभी दुकानें सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक खोली जा सकेंगी। हवाई मार्ग से जो यात्री आ रहे हैं अगर उन्होंने दोनों वैक्सीन लगा ली हैं तो राज्य में उन्हें आने की अनुमति दी जाएगी, वही वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को भी खोलने का निर्णय 50% की संख्या के हिसाब से लिया गया है।
हमारे न्यूज़ पोर्टल में विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें -9897427220,8279849405
आपको बतातें चलें की पिछली बार कोविड कर्फ्यू 13 जुलाई से 20 जुलाई प्रातः 06 बजे तक बढ़ाया गया था,जो कल तक मन्य हे,लेकिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के चलते एक हफ्ते के लिए फिर से बड़ा दिया गया हे।
join our whatsapp group👉 Click Here
Advertize with us,call now- 9897427220,8279849405
0 टिप्पणियाँ