नैनीताल,जानें क्यों भीमताल मोटरमार्ग पूर्ण रुप से किया गया बंद

 आफत की बरसात -

भारी बारिश के कारण रानीबाग पुलिया हुई छतिग्रस्त,प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से आवाजाही बन्द कर दी गयी है, कल रात हुई भारी बारिश के कारण रानीबाग पुल छतिग्रस्त हुआ हे जिसके चलते पुल को पूर्ण रूप से प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है।
अब आप घर बैठे ही हम से  पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220,  Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital 


भीमताल जाने वाले वाहनों को इसी पुलिया से हो कर गुजरना पड़ता हे,लेकिन इसके क्षतिग्रस्त होने से अब इस मार्ग में जाने वाले वाहनों को दिक्कत आएगी,अब अगर वो नैनीताल रोड,जोलीकोट होते हुए भोवाली रोड पकड़ेंगे,फिर वहां से भीमताल पहुँच पाएंगे,जिससे उनका सफर काफी लम्बा व महंगा होने वाला हे। जैसा की हम पिछले कुछ हफ़्तों से देखते आ रहे हैं की वीकेंड में काफी ट्रैफिक रहता हे जो कुछ तो नैनीताल का होता हे लेकिन कुछ ट्रैफिक भीमताल मार्ग में डाइवर्ट हो जाता हे,जिसके चलते सड़क में आवाजाही चलती रहती हे,लेकिन अब ये समस्या और बढ़ सकती हे अगर आने वाले वीकेंड भी ट्रैफिक का लोड अच्छा रहा तो,प्रशासन को काफी मशक्त करनी पड़ेगी।हमारे न्यूज़ पोर्टल में विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें -9897427220,8279849405
  join our whatsapp group👉 Click Here
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ