इंद्रानगर इलाके से किशोरी 60 हजार रूपये ले अपने दो भाईयों के साथ हुई फरार-
हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत में एक किशोरी के लापता हो जाने की जानकारी हे,किशोरी के परिजन अपनी बेटी की वापसी की गुहार लगाते हुए वनभूलपुरा थाने पहुंचे हैं।उन्होंने आरोप लगाया है कि दो युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए है,साथ ही उनका ये भी कहना है कि जाते वक्त उनकी लड़की घर से साठ हजार रूपये की नगदी भी ले गई हे। उन्होंने पीलीभीत निवासी दो भाइयों पर किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220, Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital
किशोरी अपने ही भाइयों के साथ पैसे ले हुई फरार -
पुलिस के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि 13 वर्षीय किशोरी बीती 9 जुलाई को घर के पास दुकान से सामान लेने गई थी और लौटकर नहीं आई, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका हे। उन्हें ये जानकारी मिली कि उनकी बेटी को भाटड़डी थाना जहानाबाद, पीलीभीत निवासी साहिल व इरफान नामक दो भाई बहला-फुसला कर भगा ले गये हैं। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
join our whatsapp group👉 Click Here
0 टिप्पणियाँ