पत्नी और प्रेमिका के झगड़े में पति इतना हताशा हो गया कि वह आत्महत्या करने झील पहुंचा -
नैनीताल में पत्नी और प्रेमिका के झगड़े में पति इतना हताशा हो गया कि वह आत्महत्या करने के लिए नैनी झील में छलांग मारने पहुंच गया, गनीमत ये रही कि उसे वहां मौजूद लोगों ने ऐसा करने से रोक लिया, नहीं तो बड़ी घटना हो जाती।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220, Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital
क्या हे पूरा मामला -
मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक का पांच वर्ष पूर्व यहीं रहने वाली एक दूसरे समुदाय की युवती से निकाह हुआ, जिसके बाद कुछ समय उनका वैवाहिक जीवन ठीक रहा, लेकिन इसी दौरान उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।सब कुछ गोपनीय रूप से चल ही रहा था कि एक दिन युवक की पत्नी को इस बारे में जानकारी मिल गई, जिसके बाद उसने पति से इस बात की सच्चाई जानी, पति ने किसी तरह मसला शांत कर दिया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका।
तीनों के बीच हाथापाई की नौबत-
बाद में स्थिति ऐसी हो गई कि इस बात का आपस में इन तीनों को पता चल गया,इसके बाद से कहा-सुनी शुरू होने लगी। शुक्रवार सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, इस दौरान युवक की पत्नी और उसकी प्रेमिका के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवक आत्महत्या करने के लिए नैनी झील किनारे पहुंच गया। गनीमत ये रही कि उसे वहां मौजूद लोगों ने ऐसा करने से रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को कोतवाली बुलाया, इस बीच यहां भी जमकर हंगामा हुआ, आपस में तीनों के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया, एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि प्रकरण में मेडिकल के बाद कार्रवाई की गई है।
join our whatsapp group👉 Click Here
Advertize with us,call now- 9897427220,8279849405
0 टिप्पणियाँ