उत्तराखंड,युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया दुष्कर्म और फिर करि जबरन शादी

नहीं थम रहे दुष्कर्म के मामले -

 

पुलिस ने युवती की तहरीर पर मां बेटे के खिलाफ केस किया दर्ज -

काशीपुर,कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा हे कि महादेव कॉलोनी, गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले हिमालय पुत्र रामाधीश व उसकी मां चंचल उसे एक मंदिर में ले गए और वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उस्से जबरन शादी कर ली,साथ ही आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 506, 328 के तहत केस दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,फ़िलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर पर मां बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे। 
अब आप घर बैठे ही हम से  पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220,  Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital 
  
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ