पहले दुष्कर्म फिर वीडियो बना ब्लैकमेल और बाद में घर में घुस मारपीट का आरोप -
शादी का झांसा देकर नैनीताल के एक होटल में बुलाया-
काशीपुर,एक महिला ने फेसबुक फ्रेंड पर पहले नैनीताल के होटल में दुष्कर्म और फिर उसकी अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने और बाद में घर में घुस मारने का आरोप लगाया है।कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने कहा है कि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है सो इस बीच उसकी फेसबुक में एक युवक से दोस्ती हो गयी। यह दोस्ती फिर आगे बढ़ने लगी और दोनों आपस में रोज़ बात करने लगे, बीते दिनों उस युवक ने उसे शादी का झांसा देकर नैनीताल के एक होटल में बुलाया,जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाई गई।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220, Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital
महिला का कहना है कि अब ये युवक उससे शादी करने से मना कर रहा हे,और जब उसने विरोध किया तो बीते दिनों वह उसके घर में दाखिल हुआ और उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दे चलता बना। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक बाजपुर के ग्राम हसन का निवासी आफताब अली हे। पुलिस ने इस्पे 506 ,376 सहित अन्य धाराओं के आधार पे मुकदमा दर्ज कर लिया हे। पुलिस ने महिला की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Advertize with us,call now- 9897427220,8279849405
0 टिप्पणियाँ