विधायक के घर पर नोटिस,15 दिन में ध्वस्तीकरण का आदेश,विधायक का घर निकला अवैध?

विधायक अरविंद पांडे को नोटिस

उत्तराखंड की राजनीति से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व शिक्षा मंत्री वा गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडेय के घर पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण का नोटिस चस्पा किया है।

प्रशासन के मुताबिक विधायक का आवास तय मानकों के खिलाफ बना हुआ है और 15 दिन के भीतर स्वयं ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।नोटिस चस्पा होते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

अब सवाल यह है-

👉 क्या विधायक खुद घर तोड़ेंगे?

👉 या फिर इस फैसले को कोर्ट में दी जाएगी चुनौती?

👉 क्या यह कार्रवाई नियमों के तहत है या राजनीति से प्रेरित?

आने वाले 15 दिन उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा मोड़ ला सकते हैं।

join our whatsapp group- click here👈
Youtube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ