हल्द्वानी,अवैध बेसमेंट खुदान पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,JCB व डंपर सीज,भू-स्वामी पर ₹1.40 लाख का जुर्माना

 छड़याल नायक में अवैध बेसमेंट खुदान पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-

हल्द्वानी। छड़याल नायक क्षेत्र में अवैध बेसमेंट खुदान की शिकायत पर प्रशासन एक्शन मोड में दिखा। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के निर्देश पर राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम ने एक जेसीबी और एक डंपर सीज किया।डंपर पर ₹30,000, जबकि जेसीबी पर ₹2,00,000 का जुर्माना लगाया गया है।जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर प्रशासन ने ये कारवाही की हे। 

वहीं भू-स्वामी द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट खनन कराए जाने पर उस पर ₹1,40,000 का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ