खन्स्यु में एसटीएफ टीम पर फायरिंग, दो लोग घायल
हल्द्वानी, क्षेत्र के खन्स्यु में तस्करी की सूचना पर कार्रवाई करने गई एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस अचानक हुई गोलीबारी में एसटीएफ के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया सहित दो लोग घायल हो गए। फायरिंग के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति को भी गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम के साथ कृष्णा अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही का हालचाल जाना। एसएसपी ने घटना से जुड़ी पूरी जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।
घायल एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि टीम क्षेत्र में तस्करी से संबंधित इनपुट पर छापेमारी करने पहुंची थी, इसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
join our whatsapp group- click here👈YouTube Channel- click here👈facebook Page- click here👈 instagram- Click here👈
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel- click here👈
facebook Page- click here👈
instagram- Click here👈






0 टिप्पणियाँ