नैनीताल में होटल रूम में चल रहा था हनीमून और
नैनीताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हे।हनीमून मनाने आए एक कपल की प्राइवेसी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।।
जानकारी अनुसार बीते दिनों एक कपल नैनीताल घूमने आया था और उन्होंने एक होटल का कमरा रेंट पर लिया। लेकिन जल्दबाज़ी में वे कमरे की खिड़की पर पर्दा लगाना भूल गए।

इसके बाद अंदर चल रही उनकी पूरी प्राइवेट मोमेंट बाहर सड़क पर खड़े लोगों को साफ दिखाई देने लगी।कुछ लोगों ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो नैनीताल का बताया जा रहा हे।हालांकि हम इसकी कोई पुष्टि नहीं करते हैं।

join our whatsapp group- click here👈YouTube Channel- click here👈facebook Page- click here👈 instagram- Click here👈
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel- click here👈
facebook Page- click here👈
instagram- Click here👈

0 टिप्पणियाँ