भीमताल–रानीबाग मार्ग 4 व 5 दिसंबर को रहेगा बंद,यातायात प्रतिबंध
भीमताल–रानीबाग के बीच यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राज्य मार्ग संख्या-10 के अंतर्गत भीमताल प्रभाग में किलोमीटर 13, 14 और 15 (बोहराकून के पास) पर 4 और 5 दिसंबर 2025 को सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।
काम के चलते दोनों दिन सुबह 08:00 बजे से शाम 18:00 बजे तक इस मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का संचलन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि दो दिनों तक भीमताल–हल्द्वानी या हल्द्वानी–भीमताल की यात्रा करने वाले लोग वाया भवाली–गेठिया–ज्योलिकोट मार्ग का उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके और राजकीय कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़क निर्माण कार्य को बिना रुकावट के पूरा कराने और मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक है।
join our whatsapp group- click here👈YouTube Channel- click here👈facebook Page- click here👈 instagram- Click here👈
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel- click here👈
facebook Page- click here👈
instagram- Click here👈






0 टिप्पणियाँ