कुमाऊं के सबसे बड़े बेस अस्पताल में पिछले 4 साल से कोमा में था आईसीयू,आज से शुरू,खबर का दिखा असर

पिछले 4 साल से कोमा में था आईसीयू-

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ा आईसीयू आखिरकार फिर से शुरू हो गया है। बताते चले हमने अपने चैनल के माध्यम से सबसे पहले यह खबर दिखाई थी कि जरूरतमंदों के लिए ही आईसीयू बंद पड़ा है।
 जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इसका संज्ञान लिया था और और निर्देश दिए थे कि 5 दिसंबर से पहले ही आईसीयू खुल जाना चाहिए। आज गुरुवार को 9 बेड के इस आधुनिक ICU ने औपचारिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस ICU के शुरू होने से कुमाऊं के गंभीर मरीजों को अब हायर सेंटर या प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
उद्घाटन जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल और विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया।जिलाधिकारी ने बताया कि ICU में एक्सपर्ट डॉक्टर और अनुभवी नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है और यहां 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी उपलब्ध रहेगी।

वहीं महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि इससे हल्द्वानी समेत आसपास के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने जानकारी दी कि ICU में 4 एनेस्थेटिक डॉक्टर, चार अनुभवी नर्सिंग स्टाफ के साथ ही 3 सर्जन और 3 फिज़िशियन रोटेशन के आधार पर तैनात रहेंगे। ICU शुरू होने से गंभीर मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ