125 किलो विस्फोटक मिलने के बाद हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट पर,SSP ने दी जानकारी-
देहरादून, 125 किलो विस्फोटक मिलने की बड़ी खबर के बाद कांवड़ मेला क्षेत्र में अलर्ट का स्तर और बढ़ा दिया गया है। हरिद्वार में लाखों की संख्या में शिवभक्तों की मौजूदगी और आयोजन की भव्यता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन किसी भी सूरत में कोई चूक नहीं होने देना चाहता।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि देहरादून में जिस तरह से 125 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है, उस घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। कांवड़ यात्रा इस वक्त चरम पर है और करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। SSP ने बताया कि पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर थी, लेकिन अब इंटेलिजेंस इनपुट्स के बाद और भी ज्यादा सख्ती बरती जा रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि पहलगाम जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, घाट, भीड़भाड़ वाले बाजार हर जगह पुलिस, इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए हैं।।

0 टिप्पणियाँ