माही और उसका कथित प्रेमी दीप कांडपाल पुलिस के गिरफ्त में-
हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। अंकित चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसकी प्रेमिका डॉली आर्य उर्फ माही और उसका कथित प्रेमी दीप कांडपाल पुलिस के गिरफ्त में है।
माही ने नाग से कटवाकर की थी अंकित की हत्या-
आज आईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने सयुक्त रूप से खुलासा किया। कारोबारी अंकित चौहान की हत्या माही ने नाग से कटवाकर की थी। हत्याकांड के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। जहां से उनके नेपाल भागने की ख़बर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उनके पीछे लगी थी।,पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थे।
कोर्ट में सरेंडर होने के लिए वो हल्द्वानी आ रहे थे की तभी -
पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि वह बरेली से दिल्ली भागे थे,जहाँ वह कई महंगे होटलों में रुके। कोर्ट में सरेंडर होने के लिए वो हल्द्वानी आ रहे थे की तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया की अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था। बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने सांप से उसकी जींस ऊपर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा। इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई।
join our whatsapp group- click here👈
गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने निकले -
इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए। इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए,वहाँ मौका न मिलने से वह वापस लौट आए और तीनपानी बाएपास के कार में छोड़कर चले गए। फिलहाल अंकित हत्याकांड में नौकर और नौकरानी फरार चल रहे है जिन्हे पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी।
join our whatsapp group- click here👈YouTube Channel- click here👈facebook Page- click here👈LinkedIn- click here👈 Instagram- clickhere👈
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel- click here👈
facebook Page- click here👈
LinkedIn- click here👈
Instagram- clickhere👈
1 टिप्पणियाँ
Published news so fast n accurate.
जवाब देंहटाएं