सही पोषण-देश रोशन के तहत आज काठगोदाम में बांटी गयी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट

सही पोषण-देश रोशन के तहत आज काठगोदाम में बांटी गयी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट -

चार्ट, रंगोली और डिशों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को बताया पोषण का महत्व-

काठगोदाम,आज नगर निगम इंटर कॉलेज में सही पोषण-देश रोशन के अंतर्गत एक कार्येक्रम रखा गया जिसमें आगनबाड़ी से जुडी महिलाओं ने गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ संबंधी महत्वपूर्ण बातें समझाईं। पोषण मेले में रानीवाग-काठगोदाम की सुपरवाइजर श्रीमती तुलसी वोरा,पार्षद नीमा तिवारी एवं क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकृती व सहायिका उपस्थित रही।  पोषण पखवाडे में कार्यकत्रीयो द्वारा टी.एचआर सामग्री की तरहं-तरहं की डिश बनाकर लाभार्थियो को उसके बारे में बताया। चार्ट, रंगोली और तरह-तरहं की डिशा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पोषण का महत्व बताया। इस मौके पर पार्षद द्वारा महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। सुपरवाइजर द्वारा विभाग में चल रही विभिन्न प्रकार का भोजन जैसे बाल पलाश, महालक्ष्मी मातृवंदना, नन्दा गौरा इत्यादि के बारे मे विस्तार पूर्वक लाभार्थियों को समझाया गया।

Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए चलाया जा रहा हे अभियान-

भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवनचक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है, भारत सरकार द्वारा 0 से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन का गठन किया गया है आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं को हरी सब्जियों, फलों, के पोषण और सेवन संबंधी जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों का वजन, लंबाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच किए जा रहे हैं। 

ग्रामीण महिलाओं को बच्चों को सही समय पर भोजन प्रदान करना और गर्भस्थ और शिशुवती महिलाओं को पोषक आहार, पौष्टिक गर्म भोजन लेने के लाभ से अवगत कराते हुए स्वयं के साथ ही बच्चों के स्वास्थ का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधि, जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, जनजातीय क्षेत्रों में स्वस्थ मां और बच्चे के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405👈
उत्तराखंड की हर खबर अब सीधे आपके फ़ोन पर लिखे करें हमारा फेसबुक पेज - merahaldwani 👈  


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ