विधायक कैड़ा ने किया पुल का निरक्षण,शीघ्र कार्यपूर्ण करने के दिए निर्देश-
भीमताल, क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के पस्या नदी मै पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियां का सामना करना पड रहा था। एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने हेतू ग्रामीण वर्षो से लमगढ़ा साचा के समीप पस्या नदी मै पुल बनाने की मांग कर रहे थे। बरसात के समय ग्रामीणों को 20 से 40 किलोमीटर घूम कर मुख्य मार्ग मैं आना पड़ता था।
विधायक ने पुल के निर्माण कार्य का निरक्षण किया, पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति पर है। विधायक ने अधिकारियो को अन्य कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधायक कैड़ा ने कहा पुल बनने से साचा, लंमगडा, बेडुखेत, हैडाखान, पस्या, महराखेत, कौडार, देवली, छीड़ा,सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोगो को लाभ मिलेगा। पुल बनने के बाद ग्रामीणों को आवागमन मैं परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा, विधायक कैड़ा ने कहा मैं और हमारी सरकार लगातार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो इस दिशा मैं कार्य किया जा रहा है।






0 टिप्पणियाँ