लता मंगेशकर की हालत नाजुक,अस्पताल और घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

 दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया-

मुंबई,लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर हो गई है और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता तभी से ICU में हैं,अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज ठाकरे उनका हाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे।
Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

अग्रेसिव थैरेपी पर हैं लता-

लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी ने शाम 4 बजकर 45 मिनट में दिए अपने बयान में कहा कि लता जी अभी ICU में ही हैं और उन्हें अग्रेसिव थैरेपी दी जा रही है, डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है।
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ