युवतियों की अश्लील फोटो भेजकर 1000 से 1500 रुपये प्रति रात्रि की मांग की जाती हे-

➤सुनसान रास्ते पर कार खड़ी कर उसमें अश्लील हरकत करते पकड़ा 
सूचना के आधार पर पुलिस ने मारी दबिश
वाहन के अंदर दो महिलाएं व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले 
अश्लील फोटो भेजकर 1000 से 1500 रुपये प्रति रात्रि की मांग की जाती हे
पूछताछ में एक बड़े सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा
रंगरलियां  मना रहा युवक ही ग्राहक लाने का काम करता था
रुद्रपुर,पुलिस को सूचना मिली की ट्रांजिट कैंप गंगापुर रोड के निकट एक कार जिसका नंबर यूके 06 पए 3844 हे और वो सुनसान रास्ते में खड़ी है, जिसमें कुछ महिलाएं व पुरुष सार्वजनिक स्थान पर अनैतिक कार्य कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची निरीक्षक असंती आर्य ने टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा तो पाया कि कर उन्हें पकड़ा तो पाया कि वाहन के अंदर दो महिलाएं व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकत कर रहे थे। । पुलिस ने दोनों महिलाओं व पुरुष को हिरासत में लिया,इनकी  तालाशी के दौरान इनके पास से मौके पर दो मोबाइल, डीएल, एटीएम व 3700 रुपये नकद बरामद हुए। मोबाइल को पैक करने पर टीम ने पाया कि युवक द्वारा कुछ युवतियों की अश्लील फोटो भेजकर 1000 व 1500 रुपये प्रति रात्रि की मांग की गई है।
हमारे न्यूज़ पोर्टल में विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें -9897427220,8279849405

 क्या हे पूरा मामला -

सुनसान रास्ते पर कार खड़ी कर उसमें अश्लील हरकत कर रहे दो महिलाओं व एक पुरुष को जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया तो एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ,पता चला कि महिलाओं के साथ रंगरलियां मना रहा युवक ही इनके लिए ग्राहक लाने का काम भी करता था।जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो काल गर्ल व एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायण दास निवासी बहेड़ी, रुढपुर क्षेत्र में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार के धंधे में लिप्त था,साथ ही वह लोगों को लड़कियां सप्लाई करने का काम करता था।

गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोन का इंतजार कर रहा था -

पकड़े गए युवक ने बताया कि वे 1000 रुपये में होटल व अन्य लोगों को पहुंचाने का कार्य करते हैं,साथ ही इसने बताया कि वह गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोन का इंतजार कर रहा था लेकिन किसी ग्राहक का फोन न आने के चलते उसके द्वारा दो महिलाओं को 500-500 रुपये में तय कर उनके साथ अनैतिक कार्य किया जा रहा था। महिलाओं ने अपनी इच्छानुसार कार्य करने की बात कही, पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है व मुकदमा दर्ज कर इनपे आगे की कार्यवाही की जा रही है।
join our whatsapp group👉 Click Here