हल्द्वानी,चाकू की नोक पर घर में घुस युवती से दुष्कर्म

हल्द्वानी, युवती के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला आया सामने -

हल्द्वानी,प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रानगर में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एक युवक उसके घर में घुसकर चाकू की नोक पर उसके साथ दुराचार करके उसे धमकी देकर चला गया था, इसके बाद वह 12 जून को दोबारा उसके घर में आया और पुराने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दोबारा से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, इंद्रानगर की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पिता लंबे समय से उन्हें छोड़ कर गांव में रहते हैं। 
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405,9837512099
अब आप घर बैठे ही हम से  पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220,  Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital

दुष्कर्म कर वीडियो भी बनाई-

लगभग आठ माह पहले उन्होंने घर पर फोन किया और हालचाल पूछा, कुछ समय बाद उसी के नंबर से सचिन गुप्ता नामक युवक का फोन आया और इसके बाद दोनों की बातें होने लगी। युवती का कहना है कि तीन माह पूर्व सचिन उसके घर में घुस आया और उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा, जब उसने विरोध किया तो उसने चाकू की नोक पर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर डाला,साथ ही सचिन ने उसकी वीडियो भी बना ली और  इस बात का जिक्र किसी से नहीं करने की धमकी भी दे गया,वो यहीं नहीं रुका और उसने उसके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ