भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है,ऐसे मैं जो पालिसी आप लेने जा रहे हैं क्या वो सब कवर करती हे ?
➧कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो
➧आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का उदेश क्या है
➧कोरोना से निपटने को पॉलिसी ले रहे हैं तो ज्यादा सावधानी जरूरी
आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा-
सबसे पहले तो ये स्पष्ट होना चाहिए कि आपका हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का उदेश्य क्या है, वर्तमान समय में अगर आप कोरोना संकट से निपटने के लिए पॉलिसी ले रहे हैं तो ज्यादा अलर्ट और होशियार रहना होगा पॉलिसी लेने से पहले ये जान लीजिए कि क्या जो पोलकी आप ले रहे हैं उसमे कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज कवर होता है या नहीं।Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital call- 9897427220
IRDA ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा,जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो-
बीते दिनों IRDA ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी डिजाइन तैयार करने को कहा था, जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो। यही वजह है कि अधिकतर कंपनियों ने कोरोना स्पेशल बीमा पॉलिसी भी शुरू की है, कहने का मतलब ये है कि अगर बीमा पॉलिसी में कोरोना के इलाज का खर्च कवर नहीं होता है तो ये आपके काम का नहीं है। क्योंकि आज के असमय मैं कोरोना ही सबसे बड़ी बीमारी उभर क्र आयी हे जिसका अभी तक कोई इलाज ही नहीं हे।Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani ,Ruderpur,Nainital call- 9897427220
अब मंथली बेसिस में कराएं हेल्थ इन्शुरन्स
कम प्रीमियम वाली पालिसी लुभाती जरूर हैं लेकिन -
कभी भी हेल्थ प्लान की तुलना सिर्फ प्रीमियम दर के आधार पर करना ठीक नहीं होती क्योंकि प्लान के फीचर देखने भी जरूरी हैं, अक्सर यह देखा गया है कि सबसे सस्ता प्लान सीमित सुरक्षा प्रदान करता है। प्रत्येक हेल्थ प्लान में शामिल न होने वाली चीजों की अपनी लिस्ट होती है, जो पॉलिसी दस्तावेज में दर्ज होती है, इसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।अब आपको यह तुरंत जानना चाहिए कि आपके हेल्थ प्लान में कौन से खर्च शामिल नहीं है ताकि क्लेम खारिज होने पर आपको ऐसा न लगे कि आपके साथ धोखा हुआ है।
अब आप घर बैठे ही हम से पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220
अपने एडवीज़र को पूरी बात बताएं न की कुछ छुपाएं -
एक गलतफहमी है कि अगर हमें कोई बीमारी है, तो हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त इसकी जानकारी देना नहीं चाहते,बल्कि उस बीमारी को छुपाना जायदा बेहतर समझते हैं, लोग ऐसा इसलिए भी करते हैं क्योंकि उन्हें अपना पॉलिसी आवेदन खारिज होने या प्रीमियम राशि बढ़ जाने का डर होता है।यहां यह जानना जरूरी है कि जब आप कोई क्लेम करने जाएंगे और बीमा कंपनी को यह पता चलता है कि आपने कोई जानकारी छिपाई है, तो आपका क्लेम खारिज भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़े सभी जरूरी तथ्य बताने चाहिए क्योंकि भले ही इससे प्रीमियम की राशि बढ़ जाएगी लेकिन कम से कम आपका क्लेम तो खारिज नहीं होगा।
हिंदी में नियमित न्यूज़ अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज- merahaldwani
#uttarakhandnews #starhealthhaldwani #coronanews #lockdown #healthinsurancehaldwani
To book your ads call us at 9897427220,9837512099
To book your ads call us at 9897427220,9837512099
0 टिप्पणियाँ