नोटिस के बाद से विधायक अरविंद पांडे के नाराज होने की खबरें सामने आ रही
हल्द्वानी,गदरपुर से इस वक्त बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को अतिक्रमण से जुड़ा नोटिस मिलने के बाद सियासत में भूचाल आ गया है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद जहां विधायक की नाराजगी की चर्चाएं तेज हैं, वहीं बीजेपी संगठन भी अलर्ट मोड में आ गया है।
दरअसल, गदरपुर के गूलरभोज क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एसडीएम ने बीजेपी विधायक अरविंद पांडे को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है। आरोप है कि अरविंद पांडे ने सिंचाई विभाग की जमीन पर मकान का निर्माण कराया है। नोटिस के बाद से विधायक अरविंद पांडे के नाराज होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस सियासी घटनाक्रम के बाद बीजेपी संगठन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता विधायक को मनाने की कोशिशों में जुट गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कल गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गूलरभोज पहुंचकर अरविंद पांडे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले मंगलवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल भी अरविंद पांडे से मुलाकात कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन की कार्रवाई और बीजेपी के मान-मनौव्वल के बीच अरविंद पांडे क्या रुख अपनाते हैं और यह मामला सियासी तौर पर किस दिशा में आगे बढ़ता है।







0 टिप्पणियाँ