सप्लाई के इरादे से चरस लेकर हल्द्वानी क्षेत्र में घूम रहा था युवक,पुलिस ने स्कूटी संग दबोचा

 नैनीताल पुलिस का नशा तस्करों पर वार, 918 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

नैनीताल जनपद में नशाखोरी और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने चरस तस्करी का मामला उजागर किया है। एसओजी और बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक (25) योगेश सिंह बोरा,ग्राम सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर को 918 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से स्कूटी संख्या UK04 AR 6927 भी बरामद कर सीज कर दी गई है।

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी और एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के निर्देशन में टीम ने 25 नवंबर को गोला बाईपास रोड स्थित यात्री शेड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में मौजूद युवक की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।युवक मादक पदार्थों की सप्लाई के इरादे से चरस लेकर हल्द्वानी क्षेत्र में घूम रहा था।

अभियोग पंजीकृत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है, वहीं उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ