अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा
हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब नगर निगम की जेसीबी मशीन पर पथराव किया गया। यह कार्रवाई राजस्व विभाग की भूमि पर प्रस्तावित शौचालय निर्माण को लेकर की जा रही थी।
राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर रही थी, तभी मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
विरोध के दौरान जेसीबी मशीन पर पत्थर फेंके गए, जिससे मशीन का शीशा टूट गया। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है। स्थिति पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
join our whatsapp group- click here👈YouTube Channel- click here👈facebook Page- click here👈 instagram- Click here👈
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel- click here👈
facebook Page- click here👈
instagram- Click here👈







0 टिप्पणियाँ