तत्परता और तकनीक का मेल,दो घंटे में हल्द्वानी पुलिस ने बच्चों को लौटाया घर-
हल्द्वानी,तेज़ी, तत्परता और तकनीकी कुशलता, नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि जब बात जनता की सुरक्षा की हो, तो कोई दूरी मायने नहीं रखती। हल्द्वानी से लापता दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने मात्र दो घंटे के अंदर यूपी से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
एसएसपी नैनीताल द्वारा गुमशुदा और लापता बच्चों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस को दो बालिकाओं के घर से लापता होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम गठित की। टीम ने तकनीकी सर्विलांस और सतर्कता का परिचय देते हुए मात्र दो घंटे में ही दोनों बालिकाओं को बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) से सकुशल बरामद कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि घरवालों द्वारा डांटे जाने से नाराज़ होकर दोनों बालिकाएं नौकरी की तलाश में घर से निकल गई थीं। पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई और फिर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया। अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया, वहीं पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।







0 टिप्पणियाँ