अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंची नैनीताल,कैंची धाम पहुंच किए बाबा के दर्शन,फैंस ने की सेल्फी

उर्वशी रौतेला पहुंची नैनीताल,कैंची धाम के किए दर्शन

नैनीताल, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने परिवार के साथ सरोवर नगरी नैनीताल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं। उर्वशी यहां कुछ वक्त शांति और सुकून से बिताने पहुंची,जहां उन्होंने नैनी झील में नौकायन किया और पहाड़ी ठंडक का मजा लिया।। 

नौकायन के दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। कई फैन्स ने उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। उर्वशी ने बताया कि वह इस बार नैनीताल में शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने कहा मेरा बचपन नैनीताल में बीता हे।यहां आकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।।

इससे पहले उर्वशी ने बाबा जागेश्वर धाम,अल्मोड़ा के चितई मंदिर और नीम करोली महाराज के दर्शन किए।उन्होंने बताया कि दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिली। नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने भूटिया मार्केट में शॉपिंग की, फेमस मोमोज का स्वाद लिया और बाल मिठाई व सिंगोरी जैसी पारंपरिक मिठाइयों का भी आनंद उठाया।वहीं जब उनसे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो वो मुस्कुराई और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ