हल्द्वानी,पूर्व बीडीसी सदस्य और उनकी पत्नी ने खाया जहर,पत्नी की मौत,पति की हालत नाजुक,क्षेत्र में सनसनी

संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन 

हल्द्वानी, लालकुआं के समीप क्षेत्र हल्दूचौड़ के दौलिया प्रगति विहार में आज सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई हे। जहां पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट और उनकी पत्नी उमा भट्ट ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने दोनों को गंभीर हालत में तत्काल हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया।।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उमा भट्ट (45) को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रकाश भट्ट (50) की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। जानकारी अनुसार प्रकाश भट्ट का आईओसी डिपो के सामने एक रेस्टोरेंट है और वे अपने हंसमुख स्वभाव के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।। 

स्थानीय लोगों के अनुसार भट्ट दंपती के दो बच्चे हैं, एक पुत्र और एक पुत्री। उमा भट्ट की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई हे। फिलहाल जहर सेवन के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ