आयुष्मान योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में नहीं मिलेगी फ्री इलाज की सुविधा?

निशुल्क व कैशलेस इलाज पर संकट-

उत्तराखंड,आयुष्मान योजना के तहत आम लोगों के लिए निशुल्क इलाज साथ ही सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स के लिए शुरू हुई राज्य स्वास्थ्य योजना में निशुल्क व कैशलेस इलाज पर संकट खड़ा होता दिख रहा है और वजह हे पिछले दो महीनों से अस्पतालों का भुगतान ना होना।  जिससे अब प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों के इलाज में आनकानी करना शुरू कर दिया है।आपको बतातें चलें की सरकार ने राज्य के करीब 18 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज देने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की थी। वहीँ सवा तीन लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को अनलिमिटेड कैशलेस इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य योजना लागू की गई थी,इन दोनों ही योजनाओं का संचालन राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से किया जाता है।
Open Demat Account,It's Free Upstox- Click Here
अब आप घर बैठे ही हम से  पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220,  
 Star Health Insurance Uttarakhand-Haldwani,Ruderpur,Nainital ,कॉल करें- 9897427220,8279849405

अस्पतालों का भुगतान नहीं हो पा रहा है -

प्राधिकरण ने राज्य व देश के कुल 200 अस्पतालों में निशुल्क व कैशलेस इलाज के लिए अनुबंध किया हुआ है। इन अस्पतालों में इलाज कराने पर एक सप्ताह के भीतर भुगतान देने का प्रावधान है लेकिन अस्पतालों का भुगतान नहीं हो पा रहा है और इस वजह से अस्पताल मरीजों के इलाज में आनकानी करना शुरू कर दिया है। राज्य भर के 30 मरीजों ने इस संदर्भ में प्राधिकरण को शिकायत भी दर्ज कराई है। 

100 करोड़ के करीब पहुंचा बकाया-

राज्य स्वास्थ्य योजना और आयुष्मान योजना के तहत इलाज पर हुए खर्च हुआ बकाया 100 करोड़ के पार पहुंच गया है।वहीँ जानकारी हे की दो महीनों से किसी भी अस्पताल का भुगतान नहीं हो पाया है जिससे आने वाले दिनों में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। एक अधिकारी ने ये स्वीकार किया कि पिछले दो महीनों से अस्पतालों का भुगतान नहीं हो पाया है,साथ ही बताया की योजना के तहत 53 करोड़ मिले थे जो खर्च हो चुके हैं। सरकार से 100 करोड़ रुपये की डिमांड की गई है। अब आप घर बैठे ही हम से  पालिसी ले सकते हैं,तो जल्दी कॉल करें- 9897427220

एक योजना पहले हो चुकी बंद -

राज्य में मरीजों के निशुल्क इलाज के लिए पूर्व में शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को सरकार को उस योजना को ही बंद करना पड़ गया था।
To book your ads call us at 9897427220,8279849405
Advertize with us,call now-  9897427220,8279849405
join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
LinkedIn- click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ