किराए की स्कूटी से युवक की मौत,दर्दनाक सड़क हादसा,स्कूटी-बस की जोरदार टक्कर से गई जान

स्कूटी को किराए पर लेकर आया था युवक-

हल्द्वानी,रफ्तार का कहर एक बार फिर से सामने आया है। काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हुई है।मृतक स्कूटी सवार की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।बताया जा रहा कि मृतक स्कूटी को किराए पर लेकर आया था।इस दौरान वोल्वो बस और स्कूटी में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जहां उसकी दर्दनाक मौत हुई है।

काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुआ है।हादसे में स्कूटी सवार बस के अंदर स्कूटी सहित फंस गया। काठगोदाम से स्कूटी को किराए पर लाया था लेकिन थोड़ी देर बाद हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवर स्पीड के चलते हुआ है।

काठगोदाम थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.ल। मृतक युवक की उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास होगी।  किराए पर स्कूटी देने वाले स्वामी को बुलाकर जानकारी हासिल की जा रही है।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ