सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी सख्त,दुर्घटना संभावित स्थानों पर तत्काल सुरक्षा उपायों के निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 

हल्द्वानी,जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर तत्काल सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों का समय-समय पर रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाए तथा जहां-जहां गड्ढे या पेंचवर्क का कार्य शेष है, उसे शीघ्रता से पूरा किया जाए।।

डीएम ने लालकुंआ से गौलापार और रामनगर-काशीपुर मार्ग पर रोड सेफ्टी उपायों को तत्काल लागू करने के साथ ही जिले के सभी ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने हल्द्वानी नगर में चौड़े कराए गए सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण और बाइंडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि को दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त अभियान चलाएं, तथा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात उल्लंघनों पर सख्त कार्यवाही की जाए।उन्होंने एनएचएआई को निर्देशित किया कि बरेली रोड स्थित तीनपानी क्षेत्र में डिवाइडर, साइनेज और चेतावनी बोर्ड तत्काल लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।।

डीएम ने सभी विभागों को सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश भी दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, नगर आयुक्त परितोष वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ