हल्द्वानी,युवक ने लगाई मौत की छलांग,मची अफरा-तफरी,हो सकती हे ये वजह?

एक युवक ने लगा दी गोला पुल से छलांग-

हल्द्वानी, बनभूलपुरा थाना क्षेत्र स्थित गौला पुल से गुरुवार दोपहर एक युवक ने छलांग लगा दी। नदी के बहाव में गिरने के बजाय युवक पत्थरों पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेहद नाजुक हालत में उसे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार आज दोपहर 25 वर्षीय एक युवक गौला पुल पर खड़ा था। तभी अचानक वह पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नदी में छलांग लगा दी। यह देख वहां हड़कंप मच गया, लोग शोर मचाने लगे। उसे कूदने हुए वाहन सवार ने देखा और आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी।। 

कुछ ही देर में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुल से कूदा युवक नदी के बीच में गिरा था और नदी के दोनों छोरों पर पानी का बहाव काफी तेज था। जिसके चलते चाह कर भी कोई मौके पर नहीं पहुंच सका।जिसके बाद युवक को बाहर निकालने के लिए पोकलैंड को नदी में उतारा गया। पोकलैंड के जरिये लोग मौके पर पहुंचे तो युवक जिंदा, लेकिन बुरी तरह लहूलुहान तड़प रहा था। आनन-फानन में युवक को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर चर्चा थी कि पुल से कूदने वाला युवक किसी लड़की के साथ था। थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।


join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ