जुनून,जोश और जीत का संगम,वेंडी अकादमी का कमाल
हल्द्वानी,वेंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे श्री बालकिशन देवकी जोशी स्मृति अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बुधवार को टूर्नामेंट के चौथा मैच वेंडी क्रिकेट एकेडमी और मुंजाल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर वेंडी क्रिकेट एकेडमी के कप्तान विहान बवाड़ी ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। वेंडी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से देवांश भंडारी ने 33 रन और ईशांत जोशी के 31 रनों की मदद से निर्धारित 40 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए। मुंजाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से लक्ष्य बिष्ट और कृष्णम मुंजाल ने दो दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंजाल क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंजाल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रनों की कप्तानी पारी अभिजीत ने खेली।
वेंडी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से इशांत जोशी अनन्या बोरा और विहान बावड़ी ने 2 -2 विकेट लिए। इशांत जोशी को उनके शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया जबकि फाइटर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अभिजीत को और बेस्ट बैटर का अवॉर्ड देवांश भंडारी को दिया गया ।मैच के मुख्य अतिथि विक्रम खाती जी रहे जो कि बाबाजी टूर एंड ट्रेवल्स के ऑनर भी है मैच के दौरान विक्रम खाती जी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।मैच के अंपायर शिवम पांडे और अमन साहनी रहे।
0 टिप्पणियाँ