हल्द्वानी,टिंडर पर महिला की खूबसूरती के जाल में फंस गया कारोबारी,गवाएं14 लाख,अनोखा मामला आया सामने

टिंडर पर प्यार, टेलीग्राम पर ठगी

हल्द्वानी। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर मिली एक युवती ने बिजनसमैन को अपने प्रेम जाल में फंसा और फिर शादी का वादा करते हुए कहा कि उसे ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में मुनाफा दिखाकर भरोसा जीता और फिर 14 लाख से अधिक की रकम ऐंठ ली। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो उससे टैक्स जमा करने की मांग की गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 


युवती ने शादी का झांसा देकर निवेश करवाया, 14 लाख की चपत-

जानकारी अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक बिजनेसमैन व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिंडर पर एकाउंट है। अचानक रिचा नाम की एक लड़की, बिजनेसमैन के प्रोफाइल पर मैसेज करने लगी। दोनों के बीच चैटिंग शुरू हो गई और फिर दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए। इसी बीच रिचा ने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अपनी फोटो भेजी तो फोटो में बिजनेसमैन को रिचा पसंद आ गई। अब चैट पर दोनों के बीच काफी बातें होने लगीं। बातों-बातों में रिचा ने यह जान लिया कि जिससे वह बात कर रही है वो एक बड़ा बिजनेसमैन है।

 रिचा ने भी खुद को बड़ा बताया और कहा कि वह ट्रेडिंग कर लाखों रुपये रोज के कमाती है। फिर रिचा उसे ट्रेडिंग के लिए प्रोत्साहित करने लगी। कहने लगी कि आप मेरे साथ ट्रेडिंग करेंगे तो ही मैं शादी करूंगी। रिचा ने भरोसा दिलाया कि वह तीन महीने के भीतर एक करोड़ रुपये कमा लेगा। बिजनेसमैन उसके बहकावे में आ गया और रिचा ने उसके व्हाट्सएप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजा और उस पर आईडी बनवाई। आईडी के जरिये 25 हजार रुपये की पहली ट्रेड कराई। इस 17 डॉलर का मुनाफा हुआ। कुछ डॉलर ने बिजनेसमैन ने निकाल भी लिए। इसके बाद उसे सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर ले जाया गया। 

अब रिचा ने यहां बिजनेसमैन से ट्रेडिंग शुरू कराई। बताया जा रहा कि पहले एक लाख लगवाए और धीरे-धीरे कर 14 लाख से अधिक रुपया लगवा दिया। बिजनेसमैन ने पैसे निकलवाने के लिए कहा तो उससे पहले 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने को कहा गया। उसने फिर विड्राल के लिए अप्लाई किया तो फिर से 20 प्रतिशत टैक्स मांगा गया। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ और वो पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर पुलिस थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है। आगे की जांच साइबर पुलिस ही करेगी।


join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ