नैनीताल,जिले में भारी बारिश का अलर्ट,जानें कल 2 सितंबर को स्कूल खुलेंगे या रहेंगे बंद

कल स्कूल बंद 

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 02 सितम्बर, 2025 को जनपद नैनीताल में (रेड अलर्ट) जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।।

अतः मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी (रेड अलर्ट) के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मध्यनजर जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 02.09.2025 (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।


join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ