मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित -
हल्द्वानी, मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। एहतियात के तौर पर नैनीताल जिला प्रशासन ने 13 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
ये पढ़ें- हल्द्वानी,आपके पास हे अगर पालतू कुत्ता तो तुरंत करें ये काम वरना देना होगा 2000 रूपए जुरमाना
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को सुरक्षित घर पर रखें और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। वहीं, आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ