नैनीताल, जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन विवाद
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान आज जमकर हंगामा और तनाव की स्थिति देखने को मिली। कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दीपा दर्मवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा नेगी के खिलाफ गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं। आरोप लगाया गया कि नामांकन पत्र में पुष्पा नेगी ने गलत और झूठी जानकारी दी है। साथ ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर स्कूल बनाने के मामले में दर्ज केस को भी छुपाने का आरोप सामने आया है।।

बीजेपी का कहना है कि गलत जानकारी देने की वजह से पुष्पा नेगी का नामांकन खारिज हो सकता है। वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार का पर्चा जबरन खारिज कराने की साज़िश रची जा रही है।।
पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत कई कांग्रेस नेता जिला पंचायत कार्यालय पहुंच गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ