नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार-
मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजकीय इंटर कॉलेज मोतीनगर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को 162 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दबोचा, जिसकी कुल कीमत करीब 48 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तस्लीम खान और राशिद खान के रूप में हुई है,जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 89.67 ग्राम और 72.47 ग्राम स्मैक के साथ एक स्प्लेंडर बाइक (UP25CY0703) बरामद की गई।पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्मैक शीशगढ़ (बरेली, उत्तर प्रदेश) से हल्द्वानी में बेचने के लिए लाई गई थी।
इस सफल कार्रवाई पर एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। नैनीताल पुलिस का कहना है,नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी… कोई भी बच नहीं पाएगा।।








0 टिप्पणियाँ