महिला ने धोती फाड़कर सीएम धामी को बांधी राखी-
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरीक्षण दौरे के दौरान रक्षाबंधन के स्नेह का एक अनोखा और भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला।।
राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के पास एक स्थानीय महिला आई और अपनी धोती का टुकड़ा फाड़कर उसे राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया। महिला ने भावुक स्वर में कहा, “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं।”
इस पल ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। आपदा से जूझ रहे इस क्षेत्र में राखी के इस अनुपम दृश्य ने मानवीय संवेदनाओं और भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती का संदेश दिया। मुख्यमंत्री धामी ने महिला को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। धराली में बीते दिनों आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री धामी लगातार राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हौसला बढ़ा रहे हैं।।

0 टिप्पणियाँ