भुजीयाघाट में टूटा पहाड़,दो युवकों के बहने की सूचना, गुलाबघाटी में आया मलवा

भुजीयाघाट इलाके में पहाड़ टूटने से बड़ा हादसा -

➤हल्द्वानी,भुजीयाघाट में टूटे पहाड़ के पास दो लोगों के बहने की सूचना 
दो स्कूटी पानी में बही, दोनों युवकों की तलाश में जुटे लोग
➤भारी बारिश के चलते सड़क में आया पानी का सैलाब
➤नैनीताल को यातायात पूरी तरह से हुआ बंद, लगा गाड़ियों का लंबा जाम
➤गुलाब घाटी में आया मलबा,लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

हल्द्वानी,भुजीयाघाट इलाके में पहाड़ टूटने से बड़ा हादसा हो गया है। भारी बारिश के चलते सड़क पर पानी का सैलाब आ गया और इसी सैलाब में दो स्कूटी सवार युवक बह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवकों की स्कूटी सड़क पर गिरी मिली हे और युवक नहीं हे जिससे ये अंदेशा लगाया जा सकता है हे की पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे। फिलहाल स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

बारिश का कहर यहीं नहीं रुका, तेज बारिश के कारण नैनीताल की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। गुलाबघाटी में मलबा आने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।। 

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बारिश में अनावश्यक यात्रा से बचें, और पहाड़ी रास्तों पर जाने से फिलहाल परहेज करें।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ