हल्द्वानी,योग में अव्वल रहे वैन्डी स्कूल के छात्र,21 बच्चों ने बढ़ाया शहर का मान

कुमाऊं कप योगासन में वैन्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की धाक-

हल्द्वानी, गोलापार क्षेत्र स्थित वैन्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। जो हल्द्वानी अंतर शक्ति योग केंद्र द्वारा 2,3 अगस्त 2025 को प्रथम कुमाऊं कप योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और ये कार्यक्रम एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में वैन्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 21 छात्र/ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें सुनंदा बावड़ी, शानवी, मिशिता, कोमल, जया, सौरभ, मानसी, खुशी, दिशा, सौम्या आदि ने बाजी मारी। रही है।

स्कूल निदेशक डॉ. विकल बवाड़ी प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाडी जी ने सभी बच्चों को बधाई दी और बच्चों से कहा कि इसी तरह अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर योग शिक्षिका कुमारी ईशु खड़ायत, एचओडी विजय जोशी, कोऑर्डिनेटर मंजू थापा और पूरे स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ