भारी बारिश की आशंका के बीच कल इस जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद,

विद्यार्थियों की सुरक्षा के चलते कल स्कूल बंद-

चम्पावत। जिले में लगातार मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार, 4 अगस्त 2025 को जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह आदेश मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा रविवार को जारी किया गया।। 

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशों के तहत यह फैसला स्थानीय मौसम और मौसम विभाग के पूर्वानुमान की समीक्षा तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से समन्वय के बाद लिया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। 

कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा है कि यदि किसी स्तर पर आदेश का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

join our whatsapp group- click here👈
YouTube Channel-  click here👈
facebook Page-  click here👈
 instagram- Click here👈

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ